भरथना तहसील में कृषि उत्पादन से अधिवासों के ऊपर पड़ता प्रभाव
Author(s): अरविन्द कुमार
Abstract: आदि काल से कृषि की उपलब्धता ने जनसंख्या के बसाव एवं आकर्षक वन के रूप में अधिवासों के विकास में आकर्षक एवं निर्णायक भूमिका अदा की है। अधिवास स्थान के चयन में मानव ने सदैव कृषि को महत्व दिया है जहाॅं एक ओर कृषि की सुगमता पूर्वक उपलब्धि अधिक बल में सहायक होती है वहीं दूसरी ओर कृषि की उपलब्धता की समस्या अधिवासों को विनास की ओर ले जाती है। मानव जाति का अस्तित्व मुख्यतः कृषि की उपलब्धता पर ही निर्भर करता है।
मानव अधिवास मानव की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है। मानव अपने जीवन को भौतिक एवं प्राकृतिक समस्याओं से सुरक्षित रखने के लिये अधिवासों का प्रयोग करता है। रोटी कपड़ा के अतिरिक्त अधिवास मानव की सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण आवश्यकता है। राज्य एवं केन्द्र सरकार गरीबी से गुजरने वाले लोगों के लिये प्रधान मंत्री आवास योजना एवं अम्बेडकर ग्राम विकास योजना का संचालन किया है जो अधिवासों के निर्माण में अहम भूमिका प्रदान करती है।
Pages: 18-22 | Views: 489 | Downloads: 25Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
अरविन्द कुमार. भरथना तहसील में कृषि उत्पादन से अधिवासों के ऊपर पड़ता प्रभाव. Int J Geogr Geol Environ 2020;2(2):18-22.