जयपुर महानगर की नगरीय पारिस्थितिकी का एक भौगोलिक विश्लेषण
Author(s): डॉ. उपदेश कुमार
Abstract: जयपुर महानगरीय क्षेत्र में अत्यधिक जनसंख्या निवास करती है, जहाँ उच्च जनसंख्या घनत्व पाया जाता है, साथ ही तीव्र गति से जनसंख्या वृद्धि हो रही है, जिसका कारण प्राकृतिक जन्मदर तथा लोगों का आप्रवास है। जयपुर षहर के बाजारों में अत्यधिक भीड़-भाड़ रहती है। उर्जा, खाद्य पदार्थ, वस्तुओं तथा अन्य सामानों का बाहर से आयात किया जाता है। जयपुर महानगरीय क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हैं, विद्यालय, महाविद्यालय, विष्वविद्यालय, उच्च गुुणवत्तायुक्त चिकित्सीय सुविधाएं, मनोरंजन के विविध केन्द्र, अनेक ऐतिहासिक स्थल, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, विविध जन-सुविधाऐं आदि स्थित है, जिस कारण महानगरीय पारिस्थितिकी विविधता लिए हुए है। अध्ययन क्षेत्र में तीव्र जनसंख्या वृद्धि के कारण आवास की कमी, मलिन बस्तियों में वृद्धि एवं पर्यावरणीय प्रदूषण की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
DOI: 10.22271/27067483.2023.v5.i2b.231Pages: 199-202 | Views: 258 | Downloads: 97Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
डॉ. उपदेश कुमार.
जयपुर महानगर की नगरीय पारिस्थितिकी का एक भौगोलिक विश्लेषण. Int J Geogr Geol Environ 2023;5(2):199-202. DOI:
10.22271/27067483.2023.v5.i2b.231