"International Journal of Geography, Geology and Environment"
2024, Vol. 6, Issue 1, Part A
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भौगोलिक विष्लेषण (2001-2018): जयपुर जिले के विषेष सन्दर्भ में
Author(s): शिप्रा सिंह, अनीता माथुर
Abstract: देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति सुधारने एवं उन्हें बारहमासी सड़को से जोड़ने के उद्देष्य से तत्कालीन माननीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा 25 दिसम्बर 2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की गयी थी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) प्रारम्भ में शत् प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना रही अर्थात् सम्पूर्ण वित्तीय खर्च केन्द्र सरकार करती थी। इस योजना के लिए हाई स्पीड़ ड़ीजल (एचएसडी) पर 50 प्रतिशत उपकर निर्धारित है। 1 मई 2013 से इस योजना में लागत को केन्द्र एवं राज्य सरकारों के बीच क्रमश 75ः25 के अनुपात में कर दिया गया। ग्रामीण सड़क सम्पर्क में वृद्धि एवं सुधार के माध्यम से देश में आर्थिक व सामाजिक सेवाओं तक ग्रामवासियों की पहँुच का संवर्धन करते हुए, कृषि आय में बढ़ोतरी एवं रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का स्थायी रूप से विकास करना अर्थात् यह गरीबी निवारण कार्यक्रम का एक प्रमुख भाग है। विगत दशकों में राज्य एवं केन्द्र सरकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रयासों के बावजूद आज भी लगभग 40 फीसदी ग्रामीण बसावटें बारहमासी सड़कों से जुड़ी हुई नहीं हैं, इस समस्या के निवारण के लिए ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाई जा रही है।
शिप्रा सिंह, अनीता माथुर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भौगोलिक विष्लेषण (2001-2018): जयपुर जिले के विषेष सन्दर्भ में. Int J Geogr Geol Environ 2024;6(1):32-36. DOI: 10.22271/27067483.2024.v6.i1a.199