झुंझुनू एवं चुरू जिले के क्षेत्रीय विकास मे पर्यटन की भूमिका का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s): अविनाश सैनी, सुमन सिंह
Abstract: यह शोध झुंझुनू और चूरू जिलों में ग्रामीण पर्यटन की विकास में भूमिका की तुलनात्मक समीक्षा प्रस्तुत करता है। अध्ययन के लिए प्रत्येक जिले से 192 नमूने एकत्रित किए गए, जिसमें प्राथमिक सर्वेक्षण पद्धति का उपयोग किया गया। सामाजिक-आर्थिक विकास के आकलन हेतु छह सामाजिक और नौ आर्थिक संकेतकों को आधार बनाया गया। विकास स्तर की गणना के लिए माध्य (डमंद ैबवतम) और मानक विचलन (ैजंदकंतक क्मअपंजपवद) का उपयोग किया गया, जबकि दोनों जिलों की तुलना हेतु टी-परीक्षण (ज्.ज्मेज) लागू किया गया। अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि दोनों जिलों में ग्रामीण पर्यटन के प्रभाव में भिन्नता पाई गई, जिसमें झुंझुनू जिले का सामाजिक और आर्थिक विकास स्तर अपेक्षाकृत अधिक रहा। शोध निष्कर्ष नीति-निर्माताओं और योजनाकारों के लिए उपयोगी हो सकते हैं, जिससे ग्रामीण पर्यटन के माध्यम से सतत् विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
Pages: 34-37 | Views: 125 | Downloads: 41Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
अविनाश सैनी, सुमन सिंह. झुंझुनू एवं चुरू जिले के क्षेत्रीय विकास मे पर्यटन की भूमिका का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Geogr Geol Environ 2025;7(1):34-37.