"International Journal of Geography, Geology and Environment"
2025, Vol. 7, Issue 7, Part A
छत्तीसगढ़ का धरातलीय स्वरुप-पाट एवं पहाड़ी प्रदेश में स्थित ऊँची चोटियों की समीक्षा
Author(s): पुरूषोत्तम लाल चंद्राकर, टिके सिंह, दीपक चंद्राकर
Abstract: किसी भी देश या प्रदेश की धरातलीय संरचना का उसकी जलवायु सामाजिक-आर्थिक विकास एवं परिवहन एवं हवाई उडान में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छत्तीसगढ़ का भूगोल एवं छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान की पुस्तकों एवं आॅनलाईन पोर्टल में छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी को तथा मेकल पर्वत श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी को अलग-अलग आलेखित किया गया है। इसलिए यह विषय भ्रामक एवं विवादस्पद बन गया है? और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर इस विषय में याचिका एवं दावा आपत्ति पत्र दर्ज कराए गए है। यह विषय स्थानीय अखबारों का महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है। अतः राज्य के पाट एवं पहाडों की सबसे ऊँची चोटियों की समीक्षा करना आवश्यक है। प्रस्तुत समीक्षा का आधार भारतीय सर्वेक्षण विभाग का धरातल पत्रक को बनाया गया है। इस अध्ययन से राज्य के धरातलीय संरचना के पाट एवं पहाड़ की ऊचाँई के संबंध में सटीक ज्ञान प्राप्त होगा ।
पुरूषोत्तम लाल चंद्राकर, टिके सिंह, दीपक चंद्राकर. छत्तीसगढ़ का धरातलीय स्वरुप-पाट एवं पहाड़ी प्रदेश में स्थित ऊँची चोटियों की समीक्षा. Int J Geogr Geol Environ 2025;7(7):40-46. DOI: 10.22271/27067483.2025.v7.i7a.384